उदित वाणी, जमशेदपुर: किआ मोटर की कार सिरोस की लांचिंग 25 जनवरी को टाटा-कांड्रा मेन रोड आदित्यपुर में होगी. आधिकारिक डीलर उत्कल ऑटोकॉच प्राइवेट लिमिटेड के उत्कल किआ शोरूम में किआ के नए मॉडल “साइरोस” के इस लांचिंग समारोह में शोरूम के निदेशक राज पारिख और शिबु पारिख मौजूद रहेंगे. उत्कल किआ शोरूम के रोहन साहू ने बताया कि किआ सिरोस के छह वेरिएंट हैं. ये हैं-एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ). इसकी खूबी पीछे की वेंटिलेटेड सीट के साथ रेक्लाइनर हैं. इसकी कीमत 11 लाख से लेकर 17 लाख तक है.
किआ सिरोस 8 कलर- फ्रॉस्ट ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपेरियल ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और अरोरा ब्लैक पर्ल में मिलेगी.इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में है. इसमें दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पहला एक लीटर टर्बो-पेट्रोल. यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प दिया गया है. दूसरा डेढ़ लीटर डीजल. इस इंजन का पावर आउटपुट 116 पीएस और 250 एनएम है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटी की च्वाइस दी गई है.
ये हैं फीचर्स
किआ सिरोस में 12.3-इंच टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, 8-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इस एसयूवी कार में ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं. इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है. पैसेंजर की सुरक्षा के लिए किआ सिरोस में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रिवर्स कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं. किआ सिरोस एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और ड्यूल डैशकैम सेटअप जैसे फीचर भी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।