उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, विकास विद्यालय, मानगो जमशेदपुर का वार्षिक खेलकूद समारोह JRD स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी रहे, जिन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में विशिष्ट अतिथि कुणाल सारंगी, पूर्व विधायक बहरागोरा, ने बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा, अमित अग्रवाल, प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा, झारखंड, ने खेलकूद के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रकाश डाला.
विद्यालय के प्रबंधन का समर्थन
विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अशोक सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया. प्राचार्य विकास कुमार सिंह ने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में आगे रहने के लिए प्रेरित किया.
प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस खेलकूद समारोह में कक्षा NUR से IX तक के 600 छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जैसे कि “PICK UP THE CHOCOLATE”, “PICK UP THE BISCUIT”, “BLAST A BALLOON”, शॉट पुट, कैरम, वॉलीबॉल, 800 मीटर और 200 मीटर रेस, और चेस टूर्नामेंट.
हाउस आधारित प्रतियोगिता
प्रतियोगिता हाउस आधारित थी, जिसमें गांधी हाउस ने 2613 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुभाष हाउस ने 2319 अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया.
पुरस्कार और सम्मान
शामिम अख्तर अंसारी को बेस्ट एथलेटिक बॉय और आर्टी वर्मा को बेस्ट एथलेटिक गर्ल्स अवार्ड मिला. सुभाष हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ. शिक्षकों की टग वॉर में ग्रुप A ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
सफल आयोजन का श्रेय
इस स्पोर्ट्स डे को सफल बनाने में बिभा सिंह, कोऑर्डिनेटर एस आर नायर, अनसु माला, माला सिंह, पूनम दुबे, देवाशीष महतो, रश्मि पांडे, नेहा सिंह, प्रवीण सिंह, पियू बनर्जी, विशेष रूप से स्पोर्ट्स टीचर गोविंद मुखी सर और अन्य शिक्षकों का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।