उदित वाणी, जमशेदपुर: एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई.
नेताजी का जीवन और प्रेरणा
उप प्राचार्य रमेश राय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने कहा कि नेताजी शस्त्र और शास्त्र दोनों के साथ सम्यक रूप से चलने वाले नेता थे. रमेश राय ने विद्यार्थियों को नेताजी के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया. उन्होंने बताया कि कठिन समय में साहसिक निर्णय लेने वाले नेताजी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे, जिन्हें कई देशों में मान्यता प्राप्त थी.
नेताजी की जीवनी का प्रस्तुतीकरण
इसके बाद, Aniban Electronics और Nidhi Kumari (CP15) ने नेताजी की जीवनी प्रस्तुत करते हुए कहा कि नेताजी आजाद भारत के अग्रणी नेता और पथप्रदर्शक रहे हैं, जिन्होंने युवाओं को आज़ादी के संकल्प को साकार करने की प्रतिबद्धता दी.
उपस्थिति
कार्यक्रम में उप प्राचार्य रमेश राय के साथ डॉ. शिव प्रासाद, वरुण कुमार, प्रीति, मंजुला, बी. पी. आचार्य, पंकज कुमार, दीपक सरकार, शिल्पा मिथिला, हरेश, राजीव रंजन, लक्ष्मण, रोहित, विवेक, और अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।