उदित वाणी, आदित्यपुर: एनआईटी कैंपस स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई.
कार्यक्रम की शुरुआत:
स्कूल के प्राचार्य ओ पी मिश्रा ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी ने नेताजी के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
छात्रों की विशेष प्रस्तुति:
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नेताजी के जीवन और आदर्शों पर प्रेरणादायक भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं. उनके देशप्रेम से प्रेरित रचनाओं ने उपस्थित दर्शकों को गहराई तक छू लिया.
समापन और संदेश:
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ओ पी मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार और उनकी देशभक्ति आज भी हमें प्रेरणा देती हैं. उन्होंने छात्रों से नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया.
देशभक्ति से सराबोर माहौल:
पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूल का वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा रहा. नेताजी की जयंती ने सभी को उनके बलिदान और देशभक्ति को नमन करने का अवसर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।