उदित वाणी, जमशेदपुर: हैदराबाद एफसी गुरुवार शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी. मेजबान टीम का लक्ष्य रेड माइनर्स के हाथों पिछले चार मैचों में हार के सिलसिले को खत्म करना होगा. वहीं, जमशेदपुर एफसी लगातार दूसरी अवे क्लीन शीट हासिल करना चाहेगी और साथ ही लीग डबल पूरा करने का इरादा भी होगा. दोनों टीमों के बीच 21 अक्टूबर 2024 को इस सीजन के पहले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया था. हैदराबाद एफसी 16 मैचों में दो जीत, चार ड्रा और दस हार से 10 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी 15 मैचों में नौ जीत, एक ड्रा और पांच हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. रेड माइनर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीते हैं और एक ड्रा खेला है जबकि हैदराबाद को अपने पिछले पांच मैचों में जीत नहीं मिली है लेकिन तीन ड्रा खेले हैं.
रेड माइनर्स के लक्ष्य
रेड माइनर्स का लक्ष्य 2017-18 के बाद पहली बार एक ही सीजन में लगातार अवे क्लीन शीट हासिल करना होगा. हालांकि, उन्होंने इस सीजन में बॉक्स के बाहर से सबसे ज्यादा आठ गोल खाए हैं. जमशेदपुर एफसी ने लीग में 23 गोल किए हैं जबकि 24 खाए हैं. जॉर्डन मरे पांच गोल के साथ उसके टॉप स्कोरर हैं, जबकि हावी हर्नांडेज और हावी सिवेरियो ने चार-चार गोल किए हैं. हैदराबाद एफसी ने अपने पिछले तीन घरेलू मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है. इस दौरान उन्होंने चार गोल किए हैं. हैदराबाद एफसी ने इस सीजन में अपने कुल गोल में से 42 फीसदी शुरुआती 15 मिनट में किए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।