उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल से एक बड़ी खबर सामने आई है. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
किस मामले में हुई कार्रवाई?
हरेलाल महतो बुधवार को किसी अन्य मामले की सुनवाई के लिए चांडिल अनुमंडल न्यायालय पहुंचे थे. यहां अपर सत्र न्यायाधीश रवि शंकर तिवारी ने उन्हें नीमडीह थाना क्षेत्र के एक मामले और अवैध खनन से जुड़े मामलों में न्यायिक हिरासत का आदेश दिया. इन दोनों मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं.
कोर्ट की अवमानना का आरोप
सूत्रों के अनुसार, हरेलाल महतो पर आरोप है कि उन्होंने इन मामलों में अदालत के आदेशों की बार-बार अवमानना की. इसी के चलते अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें हिरासत में लेने का निर्देश दिया.
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
हालांकि, हरेलाल महतो को जेल भेजे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इस बीच, उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से समर्थकों को इस खबर की जानकारी दी गई है.
समर्थकों में नाराजगी
हरेलाल महतो के जेल जाने की खबर से उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. आजसू पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है और जल्द ही इस पर प्रतिक्रिया देने का संकेत दिया है.
क्या है आगे की राह?
हरेलाल महतो के मामले में कानूनी प्रक्रियाएं आगे बढ़ाई जाएंगी. वहीं, उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता इसे लेकर रणनीति बना सकते हैं.
अदालत की सख्ती और इस कार्रवाई ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है. आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।