उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र की जन समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से स्थानीय निवासियों की पहल पर “मानगो नगर विकास परिषद” नामक सामाजिक संगठन का गठन किया गया है. यह बैठक कलिका नगर में संपन्न हुई.
नेतृत्व में मनोज मिश्रा, संगठन का विस्तार शीघ्र
बैठक में झारखंड मानवाधिकार संगठन और रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा को मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त चार अन्य संयोजक भी बनाए गए हैं, जिनमें किशोर वर्मा, निभा शुक्ला, विष्णु लाल और सुबोध कुमार शामिल हैं. संगठन का विस्तार एक माह के भीतर करने का निर्णय लिया गया है.
मुख्य संयोजक का वक्तव्य: “मानगो वासियों को ठगा गया”
मनोज मिश्रा ने कहा कि मानगो के नागरिक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी मापदंडों को दरकिनार करते हुए मानगो को नगर निगम घोषित कर दिया गया, जबकि यहां बुनियादी नागरिक सुविधाओं का अभाव है.
भारी टैक्स, पर सुविधाओं का अभाव
उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने के बाद भारी होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन इसके एवज में नागरिकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है. मानगो आज गंदगी से भरा हुआ है, वार्ड चुनाव नहीं हुए, और विकास के लिए केंद्र और राज्य के फंड वापस लौट रहे हैं.
आंदोलन की घोषणा और सेवा अभियान
मुख्य संयोजक ने घोषणा की कि मानगो की समस्याओं और विकास के मुद्दों पर सड़क से लेकर न्यायालय तक एक सामाजिक आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर सोमवार सुबह 7 से 8:30 बजे तक डिमना रोड के पांच नंबर रोड पर निःशुल्क ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच शिविर लगाया जाएगा. इसके साथ संगठन का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा.
महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी
बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया, जो इस संगठन में महिलाओं की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है. आगामी दिनों में परिषद द्वारा क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।