उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम ट्रस्ट जमशेदपुर का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज साकची कैंपस के ऑडिटोरियम में एक भव्य सभा का आयोजन किया गया. जिसमें ट्रस्ट के तहत चलने वाली सभी शैक्षणिक इकाइयों से जुड़े हुए शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम सैयद मो वालीउल्लाह द्वारा तिलावते कुरान से प्रारंभ हुआ. सभा की अध्यक्षता ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम ने की. उनके समक्ष सभी इकाइयों के प्रधानों ने विगत एक साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. सर्वप्रथम सेंट्रल करमिया मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका सैयदा तलत बानो ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, उनके बाद सेंट्रल करमिया प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शेख कुतुबुद्दीन अंसारी तथा करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने इंटरमीडिएट, शिक्षका संकाय तथा स्नातक व स्नातकोत्तर की रिपोर्ट प्रस्तुत की. सभा को डॉ मोहम्मद जकरिया (सेक्रेटरी) ने भी सभा को संबोधित किया और संस्था के विकास के विषय पर अपने विचार रखे. अंत में ट्रस्टी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए अपने विचार व्यक्त किए.
उन्होंने कहा कि हर हाल में करीम सिटी कॉलेज तथा दूसरी इकाइयों की प्रगति की जिम्मेदारियां आप सभों के कंधे पर ही है.उसके बाद स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. अंत में ट्रस्टी के द्वारा उन सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों को उपहार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए जिनकी सेवा के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं. सभा का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने किया. अंत में कॉलेज तराना तथा राष्ट्रगान गाकर सभा की समाप्ति हुई. इससे पूर्व प्रातः 8:30 बजे करीम सिटी कॉलेज कैंपस में कुरान शरीफ पढ़ा गया और 10:00 बजे पूरे करमिया परिवार ने साकची कब्रिस्तान जाकर संस्थापक सैयद तफज्जुल करीम की कब्र पर फातिहा पढ़ी तथा दुआएं की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।