उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के हेल्थ एंड वैलनेस समिति एवं रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंधित डॉक्टर के के लाल ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम में डॉ लाल के अतिरिक्त कॉलेज के एल बी एस एम कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद, रोटरी क्लब से नीलिमा जायसवाल,रंजीत टाक कॉलेज से डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ नीता सिंह, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ अंतरा, डॉ अनुपम , डॉ अंशु, डॉ प्रियंका के अतिरिक्त अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहें. चर्चा सत्र के बाद सभी मौजूद लगभग 50 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।