उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले 15 दिनों में राज्यवासियों को बड़ी सौगात देंगे. कांके में रिनपास की जमीन पर स्थापित किये जानेवाले रिम्स-टू के अत्याधुनिक भवन के निर्माण का प्रारूप रिवाइज करने के बाद 15 दिनों के अंदर इसे बदल कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. यहां 1074 करोड़ की लागत से 110 एकड़ में 700 बेड का रिम्स-2 स्थापित किया जायेगा.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि रिम्स-2 में एमबीबीएस की 100 यूजी और 50 पीजी सीटों पर पढ़ाई होगी. 200 से 250 बेड सुपर स्पेशियलिटी के होंगे. जहां कार्डियक, न्यूरो, नियोनेटल और नेफ्रो के मरीजों का बिशेष इलाज के लिए होगा. इसके अलावा अन्य मरीजों का भी इलाज होगा. इधर मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डा इरफान अंसारी ने मंगलवार को प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी थे.
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद बने रिम्स पर मरीजों का दबाव काफी बढ़ गया है. नये रिम्स की शुरुआत के बाद रिम्स में व्याप्त कई तरह की परेशानी कम होगी. इसके निर्माण से राज्य की जनता को रिम्स की उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में और भी आसानी होगी. उन्हें बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेंगी. आने वाले दिनों में झारखण्ड राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।