उदित वाणी, पश्चिम सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सेरेंगसिया स्थित शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो और जिला नजारत उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उपायुक्त ने स्मारक स्थल के भीतर और बाहर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
शहीद दिवस आयोजन पर विस्तार से चर्चा
आगामी 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में स्मारक समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्मारक स्थल पर बेहतर साफ-सफाई के साथ पूरे परिसर में रंग-रोगन का कार्य सुनिश्चित किया जाए. बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था भी प्राथमिकता से की जानी चाहिए.
यातायात और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाहनों के पार्किंग और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यह सुनिश्चित करना सभी संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी.
स्थल पर दिखेगी नई चमक
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्मारक स्थल को बेहतर स्वरूप देने के लिए ठोस उपायों की चर्चा की. परिसर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही शहीदों के सम्मान में आयोजित इस दिवस को भव्य और सटीक तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया.
शहीद दिवस समारोह, न केवल हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देने का भी माध्यम बनेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।