उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण और उत्खनन पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसके लिए खनिज टास्क फोर्स नियमित अभियान चला रही है.
अवैध बालू परिवहन का पर्दाफाश
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार ने मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास एक वाहन (JH05CQ-8165) को बालू की अवैध ढुलाई करते पकड़ा. जब वाहन चालक से वैध परिवहन चालान मांगा गया, तो वह इसे प्रस्तुत करने में असफल रहा.
आगे की कार्रवाई जारी
वाहन को जब्त कर संबंधित थाना को सौंप दिया गया है. अब मामले की जांच और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. प्रशासन का यह कदम खनिजों के अवैध दोहन पर रोक लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।