उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मुंबई मैराथन में भाग लेकर जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावकों का टाटानगर स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मैराथन में ग्रुप के अरूपानंद महतो ने 42.2 किलोमीटर की दूरी 03:49:22 घंटे में पूरी कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
टीम के अन्य धावकों का शानदार प्रदर्शन
धावक धर्मेंद्र कुमार ने 04:28:46 घंटे, मनीष कुमार ने 04:40:10 घंटे, अरूंजय ने 05:06:47 घंटे और अमर कुमार ने 05:34:06 घंटे में अपनी दूरी पूरी की. टीम के अभिषेक पांडे ने भी इस प्रतिष्ठित मैराथन में भाग लिया और अपनी मेहनत का प्रदर्शन किया.
टाटानगर स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
धावकों के लौटने पर टाटानगर स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में दीपक कुमार, मनीष कुमार, इम्तियाज अली, आशुतोष महतो और संदीप चोयल शामिल थे. रनजीनियर्स ग्रुप के इस शानदार प्रदर्शन ने जमशेदपुर का गौरव बढ़ाया है और खेल के प्रति उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।