उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत रविवार को सुबह बेला में बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित पानी टंकी पंप का एक बेयरिंग टूट जाने के कारण जलापूर्ति बाधित रही. परिणामस्वरूप, सुबह और शाम दोनों बेला में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. इस समस्या के कारण बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के पानी उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछली समस्या की पुनरावृत्ति
कुछ दिन पहले बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का स्टार्टर खराब होने के कारण भी पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई थी. अब बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पंप हाउस के बेयरिंग टूटने से जलापूर्ति की स्थिति और भी गंभीर हो गई है.
समस्या के समाधान की दिशा में कदम
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा मध्य पंचायत के मुखिया उमा मुंडा के द्वारा बेयरिंग खरीदकर लाया गया है. मिस्त्री इस समय कार्य कर रहे हैं. कार्य प्रगति पर है और सोमवार को शाम तक पानी आने की संभावना जताई गई है.
निवासियों की उम्मीदें
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के निवासियों को आशा है कि जल्द ही जलापूर्ति बहाल होगी और उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।