उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, रविवार को जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मचारियों का वनभोज सह मिलन समारोह हुडको पार्क में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड इंटर के कोषाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने किया. समारोह में 300 से अधिक ठेका कर्मचारी उपस्थित थे.
एकजुटता का संदेश
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के अध्यक्ष और झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे उपस्थित रहे. उन्होंने संजीव श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठेका कर्मचारियों को एकजुट करने का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने यह भी बताया कि जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के सभी ठेका कर्मचारियों को उनका वाजिब हक दिलाना यूनियन का मुख्य दायित्व है. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में एकजुट होकर काम करें.
समर्पण की भावना
कार्यक्रम के दौरान संजीव श्रीवास्तव ने सभी ठेका कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा कर्मचारियों के साथ खड़ा रहना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि हम सब को जेसीपी इंप्लाइज यूनियन के नेतृत्व में मिलकर काम करना है ताकि सभी अपने अधिकार प्राप्त कर सकें.
सम्मान का आयोजन
इस मौके पर यूनियन के कई नेता भी उपस्थित थे, जैसे विनय त्रिवेदी, विजय खान, संजीव सिंह, विजय देव, बीबी थापा, धर्मेंद्र सोनकर, अंबुज कुमार, प्रिंस सिंह, अमृत झा, धीरज शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव और कई अन्य. समारोह में सभी अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
कर्मचारियों की भागीदारी
इस कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुटता और सहयोग की भावना को प्रदर्शित किया. यह आयोजन न केवल कर्मचारियों के बीच सामंजस्य बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।