उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर सुमित कुमार द्वारा चेप पुल स्थित श्री केहर हेल्थ केयर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनवरी के अंतिम रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर: उत्साह और समर्पण
इस शिविर में आम नागरिकों और युवा पीढ़ी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुल 112 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
शिविर में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, शशि गुप्ता, जमशेदपुर टीबी सेंटर के मोहम्मद फखरे आलम अशरफ, फैज आलम सन्नी, इलेक्शन डिपार्टमेंट के ओंकार मिश्रा, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी और ताहिर हुसैन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.
महिलाओं की भागीदारी
शिविर में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही. नसरीन बानो, रुकसाना, रजनी कुमारी, फौजिया परवीन, गौसिया जरीन, गजाला तसनीम और जीनत परवीन सहित कई महिलाओं ने रक्तदान किया, जो समाज में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है.
रक्तदाताओं को सम्मान
डॉक्टर सुमित कुमार ने रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को उपहार, मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान किए. यह उनका प्रयास है कि रक्तदान को प्रोत्साहित किया जाए और इसके महत्व को समझाया जाए.
श्री केहर हेल्थ केयर द्वारा आयोजित यह शिविर एक सामाजिक जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण है. इस पहल ने रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया और समाज में सहयोग और सेवा का संदेश फैलाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।