उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 19 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आपके ऊपर शनि एवं सूर्य ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा. आपका व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करने वाला होगा. आपके निर्णय में दृढ़ता व साहस का आत्मविश्वास का समावेश रहेगा. आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. आप हाथ पर हाथ रखकर बैठना पसन्द नहीं करेंगे. आप किसी व्यक्ति द्वारा अपमानित होने पर उसे हमेशा याद रखेंगे. अन्तत: उससे बदला लेने में सफल होंगे. आपके जीवन में अप्रत्याशित रूप से अनेकों घटनाएँ घटित होगी. आपका जन सम्पर्क उच्चस्तरीय रहेगा. आपकी कार्य क्षमता बनी रहेगी. राजनीतिक क्षेत्र में आप अधिक रूचि लेंगे. स्वार्थ गुण आप में विशेष रूप से विद्यमान रहेगा. आप साधारण व व्यवस्थित जीवन व्यतीत करना चाहेंगे. मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में अग्रणी रहेंगे. जीवन में परेशानी में कमी हेतु अपने देवकक्ष में नियमित रूप से घी का दीपक अवश्य जलावें. तन-मन-कर्म-वचन में पवित्र रहे. अपने दैनिक जीवन में नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें. लाल वस्तुओं का दान करें. हिंसा जनिक कार्य न करें. गाय को नियमित रूप से मीठी रोटी अवश्य खिलावें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
वरुण तेज (Indian film actor)
19 जनवरी, 1990
रीमा कलिंगल (Indian actress)
18 जनवरी, 1984
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नम:
- व्रत : रविवार
- दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 1, 10, 19, 28
- अंक : 2, 4, 7
- मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
- रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
- जन्मरत्न : माणिक्य
- उपरत्न : गार्नेट (तामड़ा)
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।