उदित वाणी, धनबाद: कोयले की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है, और तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. कोयला तस्कर न केवल आम लोगों बल्कि अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला निरसा के गलफरबड़ी क्षेत्र का है, जहां बंद पड़े बर्न स्टैंडर्ड कारखाने में अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के लिए सीआईएसएफ की टीम गई थी.
CISF पर हमला
जब सीआईएसएफ की टीम अवैध खनन स्थल पर कार्रवाई कर रही थी, तभी कोयला तस्करों ने उन पर हमला कर दिया. तस्करों ने पथराव किया, जिससे सीआईएसएफ टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर गलफरबाड़ी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची.
पुलिस और सीआईएसएफ की कार्रवाई
पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने कोयला तस्करों को मौके से खदेड़ने में सफलता पाई. इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं, जिन्हें थाना लाया गया है. यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है.
पुलिस का बयान
निरसा के एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईएसएफ की टीम रात में छापेमारी के लिए गई थी. तस्करों द्वारा पथराव किए जाने से सीआईएसएफ का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गई है, और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पिछली घटनाएं
उल्लेखनीय है कि इससे पहले निरसा के पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद में अवैध कोयले की तस्करी में जुटे दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें जमकर मारपीट हुई थी और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. इस प्रकार की घटनाएं तस्करी की गंभीर समस्या को उजागर करती हैं, जिसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।