उदित वाणी, जमशेदपुर: बिरसानगर के संडे मार्केट में ‘मकर संक्रांति टुसू मेला समिति’ द्वारा आयोजित टूसू मेले ने हजारों लोगों को लोक संस्कृति और परंपरा के रंग में डुबो दिया. इस भव्य आयोजन में आकर्षक चौडाल और सांस्कृतिक गतिविधियां मुख्य आकर्षण बने.
टूसू: समृद्धि और सौहार्द का प्रतीक
टूसू मेले ने समृद्धि, प्यार और सामूहिकता का संदेश दिया. मेले में टूसू नृत्य, पारंपरिक खेलकूद और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोक धरोहर को जीवंत किया. यह आयोजन स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति श्रद्धा और सामूहिकता का प्रतीक बना.
प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
• प्रथम पुरस्कार: राजनगर, सरायकेला से सुधीर चंद्र महतो और उनकी टीम.
• द्वितीय पुरस्कार: पदमासाईं मां मनसा कमेटी.
आयोजन समिति को शुभकामनाएँ
अमरप्रीत सिंह काले ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का उत्कृष्ट माध्यम है, बल्कि सामूहिकता और सौहार्द का संदेश भी देता है. उन्होंने कामना की कि यह आयोजन हर वर्ष और भव्य रूप लेता रहे.
लोक परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन
टूसू मेले ने पारंपरिक त्योहारों को जीवंत बनाए रखने और अगली पीढ़ी को हमारी संस्कृति से जोड़ने का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया. इस मेले ने सामूहिकता और समृद्धि के भाव को प्रोत्साहित करते हुए सभी को प्रेरणा दी.
सू मैया के आशीर्वाद से यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।