उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा तीन दिवसीय रोटरी युथ लीडरशिप अवार्ड, जिसे रायला ‘पंख’ नाम दिया गया है, का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने और केरला पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य से किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरभ राय और अन्य प्रमुख वक्ताओं में MOC Rtn अमरेश सिंहा, केपीएस डायरेक्टर शरद चंद्रन, प्रेसिडेंट RCJW Rtn डॉ अमित मुखर्जी, रायला के डायरेक्टर DGN Rtn अनु नारंग, PDG Rtn प्रतिम बनर्जी, PDG Rtn राजन गंगोत्रा, और रोटरी क्लब जमशेदपुर की प्रेसिडेंट Rtn प्रीति सैनी शामिल थे.
युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश
मंच का संचालन करते हुए अमरेश सिंहा ने बताया कि यह कार्यक्रम खासकर युवाओं के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें उन्हें आनंद लेने और कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. मुख्य अतिथि सौरभ राय ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और यदि उन्हें आगे बढ़ना है तो उनमें नेतृत्व की दृष्टिकोण होना चाहिए.
आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का संदेश
अमरेश सिंह ने रोटरी क्लब के सहयोग से झारखंड और बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. केपीएस डायरेक्टर शरद चंद्रन ने कहा कि वह युवाओं का नेतृत्व करने के इस अवसर को सौभाग्य मानते हैं और रोटरी क्लब में बढ़-चढ़कर भागीदारी की प्रेरणा दी. उन्होंने स्वामी विवेकानंद की कहानी के माध्यम से युवाओं में जोश और आत्मविश्वास भरने का प्रयास किया.
गतिविधियाँ और सहभागिता
अगले कार्यक्रम में प्रीति सैनी ने ‘खुशी’ नामक सत्र का आयोजन किया, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया. इसके बाद अंजनी निधि के नेतृत्व में ‘आइस ब्रेक’ कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चे एक-दूसरे से घुलमिलकर बातचीत करने लगे.
समूह प्रदर्शन और सांगीतिक रात्रि
एक ग्रुप परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को समूह में विभाजित किया गया और उन्हें एकजुटता के साथ काम करने का सिखाया गया. अंत में, एक म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने विभिन्न गानों का आनंद लिया.
आगामी गतिविधियाँ
कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों को प्रकृति के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें जीवन बैलेंस शीट डॉ अमित मुखर्जी के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाएगी. इसके साथ ही व्यक्तित्व विकास पर Rtn जगजीत सिंह चर्चा करेंगे. अंततः, बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों का दर्शन कराने का भी कार्यक्रम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।