उदित वाणी, आदित्यपुर: आरआईटी पुलिस ने बीती रात आसंगी बस्ती के पास से 4.30 क्विंटल स्क्रैप के साथ एक टाटा मैजिक वाहन (नंबर JH05DE/6596) को जब्त किया. स्क्रैप में पुराना लोहा, पाइप, लोहे को बैंड करने वाली पुरानी मशीन और लोहे के रॉड से बने पिलर शामिल थे. जब्त स्क्रैप की अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपये आंकी गई है.
भागते हुए मोटरसाइकिल सवार ने छोड़ी गाड़ी
पुलिस ने वाहन के साथ एक मोटरसाइकिल सवार को भी देखा, जो पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया.
दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक विमल बारिक और बेल्डीह बस्ती निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनके खिलाफ आरआईटी थाना कांड संख्या-03/25 (दिनांक 17.01.2025) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
स्क्रैप टॉल मालिक और फरार शख्स की तलाश
पुलिस अब इस मामले से जुड़े स्क्रैप टॉल संचालक वरुण सिंह और मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हुए शख्स की तलाश कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।