उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) ने अपने 8वें स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में भव्य तरीके से किया.
दरिद्र नारायण सेवा से शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दरिद्र नारायण सेवा से हुई, जिसमें 70 जरूरतमंद लोग शामिल हुए और सहायता प्राप्त की.
महा चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
अपराह्न तीन बजे शुरू हुए मुख्य कार्यक्रम में, वर्ष 2024 की महा चित्रांकन प्रतियोगिता के 6 समूहों के 60 विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया.
समाजसेवियों को भावना सम्मान
समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सुनील आनंद, हरि सिंह राजपूत, जुगुनू पांडेय, प्रवीण सेठी और गौरांगो दत्ता को “भावना सम्मान” से नवाजा गया.
रक्तवीरों और एसडीपी रक्तदाताओं का सम्मान
कार्यक्रम में चार बार रक्तदान करने वाले 64 रक्तवीर और 37 एसडीपी रक्तदाताओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया.
प्रमुख अतिथि और विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो थे. विशिष्ट अतिथियों में जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, समाजसेविका पूरोबी घोष, मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, मनोज चौधरी, डॉ. जयेन्द्र कुमार और वरिष्ठ अधिवक्ता एस.के. स्वाईं शामिल थे.
7वें महा रक्तदान शिविर का शुभारंभ
मंडली के 7वें महा रक्तदान शिविर की औपचारिक शुरुआत भी कार्यक्रम के दौरान की गई.
मंच संचालन और आयोजन समिति
मंच संचालन मंडली के संस्थापक देवव्रत घोष, अध्यक्ष जयदेव बनर्जी और चंदन पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में एस.के. अली, पंकज कुमार रामा, राजेश चाचरा, सतीश चाचरा, उज्ज्वल घोष, प्रेम कुमार शर्मा, मंटू सिंह मोदक सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।