उदित वाणी, गम्हरिया: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा एकदिवसीय विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल और चित्रकला के अद्भुत नमूनों का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी क्षमताओं का प्रमाण मिला.
उद्घाटन में मुख्य अतिथि का सम्मान
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्सआईटीई कॉलेज, गम्हरिया के प्रधानाचार्य फादर फ्रांसिस एस.जे ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन एस.जे ने मुख्य अतिथि और अन्य उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया.
बच्चों को दी गई प्रेरणा
फादर सेबेस्टियन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “आज का युग विज्ञान का युग है. आप सभी को नई दृष्टिकोण और खोज के साथ आगे बढ़ना चाहिए, जिससे भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन हो सके.” उन्होंने यह भी कहा कि आपकी खोज से पूरा विश्व लाभान्वित होगा, क्योंकि आप ही देश के भविष्य हैं.
जज के रूप में उपस्थित विशेषज्ञ
इस कार्यक्रम में जज के रूप में कॉलेज के प्रोफेसर फादर डुंगडुंग और उप-प्रधानाचार्य फादर मुक्ति मौजूद थे. प्रदर्शनी के सफल आयोजन में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सविता, और अन्य शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।