उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा दिन भी प्रभावी रहा. जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में जेसीबी और पॉकलेन मशीनों का उपयोग करते हुए चावला मोड़ के आसपास स्थित झामुमो कार्यालय के पास अवैध रूप से बनी पक्की और कच्ची दुकानों को तोड़ा गया.
60 से अधिक संरचनाएं ध्वस्त
औद्योगिक सचिव के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज 60 से अधिक कच्ची और पक्की संरचनाओं को हटाया गया. अतिक्रमण के खिलाफ इस कार्रवाई में जियाडा, पुलिस प्रशासन और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की टीम मौके पर मौजूद रही.
20 जनवरी तक जारी रहेगा अभियान
जियाडा के अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने का यह अभियान 20 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा. इसका उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाकर सुगम यातायात और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है.
क्या होगा इसका असर?
जियाडा की इस सख्त कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय व्यवसायी और राहगीर भी इस अभियान को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।