उदित वाणी, जमशेदपुर: भाजपा नेता और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, उन्हें बीपी और लूज मोशन की समस्या हुई है. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य पर अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. उनके स्वास्थ्य की अगली जांच शाम को होगी, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, “स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण आज सुबह टीएमएच (जमशेदपुर) में भर्ती हुआ हूं. डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है. अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर आप सभी के बीच लौटूंगा.”
विधानसभा चुनाव में भी बिगड़ी थी तबीयत
यह पहली बार नहीं है जब चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ी हो. विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी. तब उन्हें आनन-फानन में टीएमएच में भर्ती कराया गया था. उस दिन उन्हें बरहेट में जनसभा संबोधित करनी थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह सभा स्थल पर नहीं जा सके. उन्होंने अस्पताल से ही बरहेट की जनता को संबोधित किया था.
भाजपा में शामिल होने के बाद चर्चा में
चंपाई सोरेन, जिन्हें कोल्हान टाइगर के नाम से जाना जाता है, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उनके साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी भाजपा का दामन थामा था. बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन झामुमो के रामदास सोरेन से हार गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।