उदित वाणी, नई दिल्ली: देशभर में 17 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं. इस बड़ी उपलब्धि के साथ जियो, चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5जी ऑपरेटर बन गया है. जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत का 40% अब 5जी उपयोगकर्ताओं द्वारा खर्च किया जा रहा है.
प्रति व्यक्ति डेटा खपत का रिकॉर्ड
जियो के 5जी ग्राहकों की बढ़ोतरी के साथ, प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. दिसंबर 2024 के अंत तक यह आंकड़ा 32.3 जीबी पर पहुंच गया, जो इंडस्ट्री में सबसे अधिक है. साल 2024 में कुल डेटा खपत 4651 करोड़ जीबी रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22.2% अधिक है.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
वर्ष 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख के पार हो गई. इस तिमाही में 33 लाख नए ग्राहक जुड़े. जियो का औसत राजस्व प्रति यूजर (ARPU) बढ़कर ₹203.3 हो गया है. जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 26.0% की वृद्धि के साथ ₹6,861 करोड़ तक पहुंच गया.
प्रबंधन का दृष्टिकोण
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में यह बढ़त हमारे ग्राहकों की संख्या, बेहतर नेटवर्क और 5जी अपग्रेड के कारण संभव हुई है.”
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने के लिए जियो ने 5जी और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी नवाचार के साथ जियो ने भविष्य के डिजिटल भारत की मजबूत नींव रखी है.”
आगे की राह
जियो का दावा है कि टैरिफ में बढ़ोतरी का पूरा असर आने वाले महीनों में दिखाई देगा. कंपनी अपने नेटवर्क और सेवाओं को और व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।