उदितवाणी, कांड्रा: झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में सरायकेला के नर्सरी परिसर में जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
किसानों को नई तकनीक से अवगत कराना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है. उन्होंने बताया कि किसान मेला का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई तकनीक, उन्नत खेती और फसल उत्पादन के तरीके से अवगत कराना है. उपायुक्त ने कहा कि यह मेला कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक, सहायक उपकरणों और गुणवत्ता बढ़ाने के उपायों की जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का भ्रमण करें और कृषि के क्षेत्र में नवीनतम उपकरणों और तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करें. इसके अलावा, उन्होंने किसान मित्रों से यह भी कहा कि वे अपने गांवों में जाकर अन्य किसानों को नई तकनीकों के बारे में जागरूक करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करें.
किसानों के अनुभव साझा करने का अवसर
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि इस मेले में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के किसान अपने अनुभव साझा कर सकते हैं, जिससे उन्नत खेती की दिशा में सकारात्मक प्रयास हो सकें. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाने की दिशा में काम करें. बोदरा ने कहा कि एक जागरूक किसान न केवल खुद लाभान्वित होगा बल्कि अपने साथी किसानों को भी प्रेरित कर सकेगा.
स्टॉल का निरीक्षण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया और किसानों को दी जा रही सुविधाओं तथा जानकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके साथ ही, विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट खेती के लिए कुछ किसानों को सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण
कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, उप विकास आयुक्त एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।