उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा ब्लू स्कोप एम्प्लॉईज यूनियन की कमेटी मीटिंग गुरुवार को हुई. मीटिंग की अध्यक्षता टाटा ब्लू स्कोप एम्प्लॉईज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने की. मीटिंग में टाटा ब्लू स्कोप एम्प्लॉईज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय खां भी उपस्थित रहे. मीटिंग में यूनियन के कमेटी मेंबरों ने कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के सामने रखा. मीटिंग में उठे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
कमेटी द्वारा वेज रिवीजन को अतिशीघ्र लागू किए जाने पर चर्चा हुई. एम्प्लॉई एंगेजमेंट द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाने पर जोर दिया गया. कमेटी मीटिंग में प्रोडक्शन इंसेंटिव जैसे किये गये समझोते के लिए प्रशंसा की गयी. कमेटी मीटिंग में ही अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के जन्मदिन को लेकर केक कटिंग किया गया. मीटिंग में महासचिव संजय कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, हुसैन कादरी, पवन कुमार, प्रियंका कुमारी, संतोष साहु, आदित्य राज, संजीव कुमार, देव कुमार मिड्या, प्रवीण राय. कृष्ण कुमार यादव आदि भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।