उदित वाणी, रांची: कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जमशेदपुर के बजाय सरायकेला-खरसांवा जिले में डेयरी प्लांट के लिए स्थल चयन का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने मेधा डेयरी को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कार्यालयों के बाहर मेधा डेयरी बूथ खोलने के भी निर्देश दिया. विभागीय मंत्री हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में झारखंड मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि फेडरेशन के साथ-साथ डेयरी कॉपरेटिव सोसाइटी का गठन किया जाय.
वहीं समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मेधा डेयरी के प्रचार-प्रसार के लिए शहरी क्षेत्र में स्कूल के बाहर मेधा डेयरी के अस्थाई बूथ खोले जायेंगे. ताकि स्कूली बच्चों को मेधा डेयरी के उत्तम उत्पाद उपलब्ध मिल सके. विभाग के मुताबिक स्कूली बच्चे मेधा डेयरी के प्रचार का सबसे सशक्त माध्यम हो सकता है. उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित फॉर्मर ट्रेनिंग सेंटर को आवासीय बनाने के भी निर्देश दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।