उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार सुबह बोड़ाम थाना क्षेत्र में सतनाला डैम के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इसमें एक महिला, दो बच्चे और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
गीता महतो, जो तामोलिया शिव मंदिर के पास की रहने वाली हैं, अपने दो बेटों—17 वर्षीय महेश और 24 वर्षीय विष्णु—के साथ चिरुडीह में रिश्तेदारों के घर से स्कूटी पर लौट रही थीं. स्कूटी विष्णु चला रहा था. इसी दौरान, तेज़ रफ्तार में गलत दिशा से आ रही संतोष कुमार मुंडा की बाइक से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई.
कौन हैं संतोष कुमार मुंडा?
संतोष कुमार मुंडा, नीमडीह चालियामा के निवासी और सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं. इस हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं.
तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह?
गीता महतो ने बताया कि संतोष मुंडा तेज़ रफ्तार में बाइक चलाते हुए गलत दिशा से आ रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. चारों लोग सड़क पर बेहोश हो गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद बोड़ाम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या यह हादसा टाला जा सकता था? क्या तेज़ रफ्तार और लापरवाही हमारी सड़कों को और खतरनाक बना रही है? इस घटना से सबक लेना ज़रूरी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।