उदित वाणी, जमशेदपुर: भगवान राम के अन्नय मित्र निषाद राज के राजा भक्त गुहा निषाद की 49वीं जयंती का आयोजन आज सी पी समाज बागुनहातु के सभागार में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन समारोह और पूजा अर्चना
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार के दीप जलाने के साथ हुई. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुरेश निषाद और महामंत्री गिरधारी लाल पारकर ने पंडित दुर्गा जी के संग गुहा निषाद की पूजा-अर्चना की. विधायक पूर्णिमा साहू ने इस मौके पर कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब युवा पीढ़ी शिक्षा के प्रति जागरूक हो. उन्होंने यह भी बताया कि जब युवा वर्ग शिक्षित होगा, तब समाज स्वतः प्रगति की राह पर बढ़ेगा.
भगवान राम और गुहा निषाद की मित्रता
दिनेश कुमार ने भगवान राम और गुहा राज निषाद की मित्रता की कहानी से सभी को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि रामायण में इस गहरी मित्रता का उल्लेख है. रावण को पराजित करने के बाद जब भगवान राम अयोध्या लौट रहे थे, तब उन्होंने गुहा निषाद राज में एक रात बिताई थी. उन्होंने सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि समाज का विकास हो सके.
प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार ने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने अपने शैक्षणिक क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने भक्त गुहा निषाद जयंती के अवसर पर बने प्रसाद को ग्रहण किया.
सफल संचालन और सम्मान
कार्यक्रम का सफल संचालन महेश निषाद ने किया. इस दौरान सभी क्षेत्र के प्रमुख मुखियाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समाज के संयोजक मछिंद्र निषाद, पूना राम निषाद समेत अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश निषाद, गिरधारी लाल पारकर, विद्या निषाद, गुरु मिलन, रतन निषाद, जमुना निषाद, कौशल्या निषाद, पिंकी निषाद, चंचल निषाद, पुष्पा निषाद, शिव पारकर, मुकुंद निषाद, सूरज निषाद, चंद्रिका निषाद, गणेश निषाद, दिलीप निषाद, देव कुमार निषाद और शिव निषाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।