उदित वाणी, कांड्रा: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने मकर (टुसु) पर्व के अवसर पर गुरुवार को झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पर्व की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक गुड़पीठा भेंट किया.
राजनीतिक हालात पर चर्चा
विधायक सविता महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन चर्चा हुई. इस दौरान सविता महतो ने अपने क्षेत्र से जुड़े कुछ मुद्दे भी रखे. मुख्यमंत्री ने उन्हें मकर पर्व की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्रीय विकास पर सहमति जताई.
झामुमो नेताओं की उपस्थिति
इस भेंट के दौरान झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो और समीर महतो भी उपस्थित रहे. उनकी उपस्थिति ने इस मुलाकात को और भी विशेष बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।