उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें जिले के अंशकालिक प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली के तहत जन्म और मृत्यु निबंधन प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक के माध्यम से संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया.
विशेषज्ञों ने साझा किए तकनीकी ज्ञान
उप निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखंड पर्णलेखा दास गुप्ता, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड I विवेक कुमार और ग्रेड II बिरेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से जन्म और मृत्यु निबंधन कैसे दर्ज किया जाए.
प्रगणकों की जिम्मेदारियां
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज ने प्रगणकों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. इसमें रिपोर्ट प्रेषण, एसआरएस ऐप पर ससमय ऑनलाइन डेटा भेजने की प्रक्रिया और उसकी सटीकता सुनिश्चित करने के तरीकों की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस दौरान सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी बिनीता मिंज, राजेश सोरेंग और जिला सांख्यिकी कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर प्रगणकों को प्रशिक्षण में सहयोग किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।