उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ने चोरी के तीन अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
बरामदगी: मोटर पंप, लोहे का बिम-एंगल और अन्य सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें 15 मोटर पंप (कटी हुई अवस्था में), 150 किलो लोहे का बिम-एंगल, प्लास्टिक के टुकड़े और जंग लगा हुआ मोटर शामिल है.
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
नंद किशोर भारती उर्फ नंदू (स्क्रैप टाल संचालक, माँझी टोला बस्ती)
सुकरु मुखी, शेरु मुखी, सुमित मुखी (गम्हरिया)
आकाश सिंह, विकास यादव, संजय राम (बड़ा गम्हरिया)
अनंतो प्रधान (दुग्धा रायबासा)
मनोज मोदी (धतकीडीह)
सूरज बोदरा, तिरुप बारला, बिट्टू बारला (शिवनारायणपुर)
नंदू के टाल में मिला चोरी का मोटर पंप
13 जनवरी को कामसा स्टील प्राइवेट लिमिटेड से 8 लाख रुपये मूल्य के मोटर पंप की चोरी हुई थी. आदित्यपुर थाना कांड संख्या-15/2025 के तहत दर्ज मामले में नंदू के श्रीडुंगरी बस्ती स्थित स्क्रैप टाल पर छापेमारी की गई. वहाँ से मोटर पंप कटी हुई अवस्था में बरामद किया गया और नंदू को गिरफ्तार किया गया.
लॉजिस्टिक प्लांट से चोरी का लोहे का बिम-एंगल
31 जुलाई को दर्ज कांड संख्या-278/24 के तहत लॉजिस्टिक प्लांट से चोरी हुए 150 किलो लोहे के बिम-एंगल और प्लास्टिक का सामान बरामद किया गया. इस मामले में मनोज मोदी को गिरफ्तार किया गया है.
प्रीफैब्स बिहार प्राइवेट लिमिटेड से चोरी
25 सितंबर को दर्ज कांड संख्या-359/34 के तहत प्रीफैब्स बिहार प्रा. लि. में मोटर और अन्य सामानों की चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
छापेमारी टीम का योगदान
इस कार्रवाई में सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और पुलिस टीम ने भाग लिया. टीम में उप निरीक्षक रविकांत पराशर, चंचल कुमार, अनिता सोरेन, संतोष कुमार सेन, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, आनंद एक्का और आरक्षी नीतिश कुमार पांडेय व राघवेंद्र कुमार सिंह शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।