उदित वाणी, कांड्रा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आधुनिक पावर नेचुरल एंड रिसोर्सेस लिमिटेड, कांड्रा में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करना था.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया मार्गदर्शन
इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्री गिरजा शंकर महतो ने किया. उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों, वाहन चालकों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह सुरक्षा मानकों की अनदेखी और ट्रैफिक नियमों का पालन न करना है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे गति सीमा का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं.
साइक्लिस्ट संतोष मिश्रा का संदेश
साइक्लिस्ट संतोष मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि यदि हम ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां, जैसे संकेतों का पालन और सतर्कता, दुर्घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभा सकती हैं.
प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के साथ मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, रवि प्रसाद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड इंजीनियर एनालिस्ट आशुतोष कुमार सिंह और धृत कुमार भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।