उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने परिवार के साथ सूर्य मंदिर परिसर में नए हवन कुंड का पूजन किया. इसके पश्चात उन्होंने श्रीराम दरबार, मां दुर्गा, बजरंग बली और भगवान सूर्य की पूजा कर आशीर्वाद लिया.
पतंग महोत्सव में भागीदारी
रघुवर दास, उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी और पुत्रवधू के साथ विधायक पूर्णिमा साहू ने आयोजित पतंग महोत्सव में भाग लिया और पतंग उड़ाने का आनंद लिया.
संस्कृति और त्यौहारों का महत्व
पत्रकारों से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने कहा, “हमारी सनातन संस्कृति में मकर संक्रांति का अत्यधिक महत्व है. हमारे पर्व और त्योहार न केवल सामाजिक संदेश प्रदान करते हैं, बल्कि इनके आयोजन से कई लोगों की आजीविका को भी सहारा मिलता है.” वहीं, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने पतंग महोत्सव के आयोजन की सराहना की.
सामाजिक समरसता का प्रतीक
पतंग महोत्सव ने शहर में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रकट किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एकजुटता के साथ पर्व का आनंद लिया और अपनी-अपनी पतंगें उड़ाकर मकर संक्रांति का जश्न मनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।