उदित वाणी, जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र में हुए टोनी सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने फायरिंग में शामिल और हथियार छुपाने वाले आरोपी मोनी मोहंती उर्फ चितरंजन मोहंती (31) को गिरफ्तार कर लिया है. वह गोलमुरी के रिफ्यूजी कॉलोनी का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था.
उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 के शिव मंदिर परिसर से हुई इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से कांड में इस्तेमाल किया गया देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया. मामले में शामिल अन्य दो अपराधियों की तलाश अभी जारी है.
क्या है पूरा मामला?
15 नवंबर की रात उलीडीह क्षेत्र के उमा टिफिन के पास टोनी सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में टोनी का साथी विष्णु टुडू भी घायल हो गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन नामजद अभियुक्तों—अविनाश सिंह, उत्तम मंडल और नितेश पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. तीनों ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन हत्या में इस्तेमाल हथियार का कोई पता नहीं चल पाया था.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
अविनाश सिंह ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि मोनी मोहंती ने हत्या के बाद हथियार छुपाए थे. इसके बाद पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें पटमदा डीएसपी और डीएसपी मुख्यालय 1 के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. बुधवार को पुलिस ने मोनी मोहंती को गिरफ्तार कर इस मामले में एक बड़ी सफलता पाई.
पुलिस का बयान
सिटी एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का कारण आपसी विवाद था, जिसके चलते फायरिंग की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बाकी अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस की ओर से मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है. सिटी एसपी ने विश्वास जताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।