उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने तम्बाकू उत्पादों की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य स्कूल और कॉलेजों के आसपास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण पाना है.
जांच का क्षेत्र
जांच अभियान के दौरान ग्रेजुएट कॉलेज, टैगोर एकेडमी, और कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास की दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान कई दुकानों से तम्बाकू उत्पाद जप्त किए गए और संबंधित दुकानदारों पर अर्थदंड लगाया गया.
जब्त उत्पादों का निपटान
जब्त किए गए तम्बाकू उत्पादों की सीजर लिस्ट तैयार की जाएगी और उन्हें नष्ट किया जाएगा. इसके अलावा, कुछ चाय दुकानों में मिलावट की शिकायत पर चाय का सैंपल लिया गया, जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम भेजा जाएगा.
प्रशासन की सख्त नीति
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने स्पष्ट किया कि स्कूल और कॉलेज के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री निषेध है. यदि जांच के दौरान तम्बाकू उत्पाद दुकानों में पाए जाते हैं, तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अवैध तरीके से बेचे जा रहे तम्बाकू उत्पादों के खिलाफ जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।