उदित वाणी, जमशेदपुर: बांदो दारहा टुसू मेला कमिटी द्वारा अखान यात्रा के मौके पर सीतारामपुर फिल्टर प्लांट के सामने आयोजित टुसू मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मेला में पहुंचे महिला, पुरुष और बच्चों ने विभिन्न टोलियों में मेला का आनंद लिया. इस अवसर पर सरायकेला, गम्हरिया, आदित्यपुर और आस-पास के कई स्थानों से टुसू की सुसज्जित 25 प्रतिमाएं मेला में शामिल हुईं.
पुरस्कारों का वितरण
मेला में प्रथम स्थान पर आने वाली टुसू प्रतिमा को क्रमशः 20,000, 15,000, 10,000, 5,000 और 4,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं, छठे से दसवें स्थान तक आने वाली प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए. उल्लेखनीय है कि भुवा, सीतारामपुर और मीरुडीह के ग्रामीणों द्वारा कोविड काल को छोड़कर यह मेला 1982 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं.
मुख्य अतिथि का संबोधन
उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए टुसू पर्व को झारखंड की प्राचीन धरोहर बताया. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को टुसू पर्व की बधाई दी और भव्य मेला के आयोजन के लिए मेला कमिटी को धन्यवाद भी दिया. इस अवसर पर गम्हरिया लैम्पस के अध्यक्ष समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
सड़क पर जाम का नजारा
सीतारामपुर फिल्टर प्लांट मैदान में उमड़ी भीड़ के कारण मीरुडीह से लेकर डैम तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. सड़क पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया, और मेला स्थल पर आम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मेले का आनंद लेने के बाद लोग वापस लौट रहे थे या मेला स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।