उदित वाणी, जमशेदपुर: लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोन्स के जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने साकची स्थित कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान केक काटकर मेल्विन जोन्स को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी सेवा भावना को याद किया गया.
विचार साझा कर प्रेरित किया
कार्यक्रम में क्लब के कैबिनेट सेक्रेटरी लायन शुभम वाजपेई ने मेल्विन जोन्स के योगदान और उनके सेवा भाव को रेखांकित किया. उन्होंने क्लब के सदस्यों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया. साथ ही, रिजन चेयरपर्सन लायन नवनीत चौधरी और जॉन चेयरपर्सन लायन संजय पाण्डे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मेल्विन जोन्स के आदर्शों की प्रशंसा की.
अध्यक्ष का संदेश
लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों और समाज सेवा में मेल्विन जोन्स के योगदान को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “मेल्विन जोन्स का उद्देश्य सेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाना था, और क्लब उनके दिखाए मार्ग पर निरंतर कार्यरत है.”
सदस्यों की शपथ और सहभागिता
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, सचिव लायन आयुष्मान सिंह, कोषाध्यक्ष लायन सौरभ आनंद, लायन राजेश सिंह, लायन मीनल शर्मा समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने मेल्विन जोन्स के जीवन मूल्यों और उनके आदर्शों को अपनाने की शपथ ली.
उद्देश्य और उपलब्धियां
यह आयोजन सेवा, परोपकार और समाज के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी कर मेल्विन जोन्स की प्रेरणा को जीवंत बनाए रखा. मेल्विन जोन्स के आदर्शों से प्रेरित यह कार्यक्रम एक बार फिर यह संदेश देता है कि समाज सेवा के जरिए ही मानवीय मूल्यों का विस्तार संभव है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।