उदित वाणी, रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम की मंजूरी दे दी. बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 3 मार्च को नया बजट पेश किया जायेगा. सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रकाश लिया जायेगा. लगभग एक माह तक चलनेवाले बजट सत्र में कुल 20 कार्य दिवस होंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर दूसरे दिन 25 फरवरी और तीसरे दिन 27 फरवरी को चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. वहीं 26 फरवरी को अवकाश रहेगा. 28 फरवरी को सरकार चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. वहीं 3 मार्च को प्रश्नकाल के बाद वित्तीय बर्ष 2025-26 का बार्षिक बजट हेमंत सरकार पेश किया जायेगा तथा 4 से 7 मार्च, 10 व 11 मार्च तथा 17 से 21 मार्च को प्रथम पाली में प्रश्नकाल और भोजनावकाश के बाद विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जायेगी. वहीं 24 मार्च को भी प्रथम पाली में प्रश्नकाल के बाद दूसरी पाली में अनुदान मांगों पर चर्चा के पश्चात बार्षिक बजट पारित कराने को लेकर वित्त्मंत्री राधाकृष्ण किशोर विनियोग विधयेक पेश करेंगे. 25, 26 व 27 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक पेश किये जायेंगे और गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे. इस बीच शेष दिन अवकाश रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।