उदित वाणी, कांड्रा: सोमवार को सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में भाटुझोर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में सोसोमोली निवासी जादव महतो की मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने पहल करते हुए मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों को सांत्वना और मुआवजे का आश्वासन
विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इस घटना को लेकर अत्यंत मर्माहत हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. जादव महतो, जो एक राजमिस्त्री थे, अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी दिव्यांग है. आचार्य ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की और सभी से सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की.
सड़क सुरक्षा पर जोर
इस दुखद घटना के बाद विधायक प्रतिनिधि ने सुरक्षा उपायों को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने सभी से अपील की कि वे सड़कों पर सुरक्षा के साथ यात्रा करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।