उदित वाणी, जमशेदपुर: स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 20वां स्वर्णरेखा महोत्सव मंगलवार को आयोजित किया गया. यह महोत्सव सोनारी के दोमुहानी और पांडेय घाट पर संपन्न हुआ. इस दौरान विधि-विधान से नदी पूजन और आरती की गई.
नदी पूजन और प्रसाद वितरण
महोत्सव की शुरुआत पंडित विनोद पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार और पुष्प अर्पण के साथ हुई. नदी की आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच लड्डू और तिलकुट का वितरण किया गया. यह आयोजन नदी की पवित्रता और संरक्षण का संदेश देता है.
जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी भेंट करते हुए समाज सेवा का संदेश दिया.
ट्रस्ट और आयोजकों की सक्रिय भागीदारी
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय और अशोक गोयल ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनके साथ मनोज सिंह, सुररंजन राय, ललन द्विवेदी, अशोक सिंह, कविता परमार सहित कई अन्य सदस्यों ने आयोजन में सहयोग दिया.
खरकई नदी पूजन: संरक्षण का संदेश
खरकई-स्वर्णरेखा संरक्षण समिति और सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल एकेडमी के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित बेली बोधनवाला घाट पर मंगलवार सुबह 9:30 बजे नदी पूजन और आरती का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय ने भाग लिया.
संस्था के संजीव कुमार, सुजीत साहू, आनंद ओझा, सौरभ कुमार और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. यह आयोजन नदी संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।