उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को विभाग के द्वारा 97 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया. कोल्हान प्रमंडल में कुल 701 घरों में छापेमारी की गई और 97 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इनलोगों पर कुल 17 लाख 39 हजार 493 रुपये का जुर्माना लगाया गया. कोल्हान में सबसे अधिक जमशेदपुर सर्किल में 368 उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी की गई, जिसमें 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इनलोगों पर 11 लाख 13 हजार 278 रुपये जुर्माना लगाया गया है.
चाईबासा सर्किल में 333 उपभोक्ताओं के घर बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई. अभियान के दौरान 37 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जबकि 6 लाख 26 हजार 215 रुपये जुर्माना लगाया गया है. जेएसईबी क महाप्रबंधक प्रतोष कुमार ने कहा कि आने वाले समय में भी लगातार विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाएगी जो अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।