उदित वाणी, कांड्रा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने कांड्रा टोल प्लाजा के समीप वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान चलाया. इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था.
वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर बढ़ाई सुरक्षा
जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा टीम ने उन वाहनों की पहचान की, जिन पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगी थी. टीम ने इन वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर उन्हें सुरक्षित बनाया. वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप के महत्व के बारे में बताया गया और सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित किया गया.
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान
इस अभियान के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर जानकारी दी गई. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने में प्रभावी भूमिका निभाती हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल
इस अभियान में मोटरयान निरीक्षक दिलीप कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक धृत कुमार और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर रवि प्रसाद भी शामिल थे. इन अधिकारियों और विशेषज्ञों ने मिलकर सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।