उदित वाणी, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश को मौसम और जलवायु के प्रति स्मार्ट राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ मिशन मौसम की शुरुआत करेंगे. मिशन का उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और प्रणाली विकसित करके, उच्च-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों के माध्यम से उच्च-प्रदर्शन हासिल करना है. श्री मोदी नई दिल्ली में मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के समारोह में इसे लॉन्च करेंगे. प्रधानमंत्री मौसम और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए मौसम विभाग के विज़न-2047 दस्तावेज़ को भी जारी करेंगे. इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन की योजनाएँ शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।