उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर-02 स्थित एमआईजी दुर्गा पूजा मैदान में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 13 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाएगा। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित होगी।
मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक करेंगे कथा वाचन
इस आयोजन में ब्रजधाम, मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित पवन कृष्ण गौतम भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। उनकी ओजस्वी वाणी से श्रोता धर्म, अध्यात्म और जीवन के गूढ़ रहस्यों का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
कथा के प्रथम दिन, 13 जनवरी को सुबह 9 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर क्षेत्र में आध्यात्मिक आभा का संचार करेगी।
आयोजकों की जानकारी
कार्यक्रम के आयोजक एन.के. तनेजा ने बताया कि इस कथा यज्ञ का उद्देश्य आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार और समाज में शांति व समरसता का संदेश देना है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस पावन अवसर पर भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।