उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के स्टडी लीव को लेकर नई कमेटी बनाई है ताकि वैसे कर्मियों को स्डटी लीव दिया जा सके जो अपने स्किल को बेहतर करना चाहते हैं. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन ने कंपनी के वीपी (टेक्नोलॉजी एंड न्यू मेटेरियल्स बिजनेस) डॉ.देवाशीष भट्टाचार्या की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित की है, जो इसके लिए जिम्मेवार होगी कि कंपनी की डायरेक्ट लर्निंग प्रोसेस (स्टडी लीव) को इम्प्लीमेंट और फैसिलिटेट कैसे किया जाय?
इस टीम के अन्य सदस्य होंगे-एके भटनागर, अजीत कार, अमित कुमार चटर्जी, अतनू रंजन पॉल, मनीष कुमार सिंह, राजेश चिंतक, सतीश कुमार तिवारी, वेद प्रकाश ठाकुर, विनय वसंत, जय सिंह पांडा और विजय नारायण सिंह. मैनेजेरियल प्रोग्राम सब कमिटी के अध्यक्ष वीपी सप्लाई चेन पीयुष गुप्ता बनाए गए हैं. अन्य सदस्य होंगे-एके भटनागर, दिव्येन्दू दत्ता, जयसिंह पांडा, करमवीर सिंह, एन साईनाथन, एस झा, श्रीनिवास शेनॉय, वीके शाह, वेद प्रकाश ठाकुर, विनिता प्रकाश, प्रदीप जाना और अभिषेक मालवीय.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।