उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग लगातार सक्रिय है. शनिवार को खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के निर्देश पर खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में कांड्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर के पास बालू लदे वाहनों की जांच की गई.
बालू लदा हाईवा जप्त
जांच के दौरान हाईवा (वाहन संख्या जेएच 09 एके 7580) को रोका गया. वाहन चालक बालू से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा. जिसके बाद वाहन को जप्त कर स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
पिछले दिन की कार्रवाई
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही खनन विभाग ने सरायकेला और कांड्रा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर और एक हाईवा को जप्त किया था.
बालू माफियाओं की मुश्किलें बढ़ीं
खनन विभाग की यह कार्रवाई बालू माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है. विभाग की मुस्तैदी से अवैध खनन और परिवहन में कमी आने की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।