उदित वाणी, जमशेदपुर: मुम्बई सिटी एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी. रेड माइनर्स आईएसएल इतिहास में दूसरी बार (2018-19 में भी) मुम्बई सिटी पर लीग डबल पूरा करने के इरादे से उतरेंगे. उन्होंने 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मुकाबला 3-2 से जीता था.
आइलैंडर्स मुम्बई फुटबॉल एरिना में अपने पिछले पांच मैचों में से दो हारे हैं और वे घरेलू प्रदर्शन सुधारने उतरेंगे. वहीं, जमशेदपुर एफसी लगातार चार अवे मुकाबले हारी, जिनमें से तीन में एक भी गोल नहीं कर पाई. मुम्बई सिटी एफसी 14 मैचों में छह जीत, पांच ड्रा और तीन हार से 23 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार से 24 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है.
मुम्बई सिटी एफसी रक्षात्मक सुदृढ़ता चाहती है
आइलैंडर्स ने अपने पिछले दो मैचों में एक से ज्यादा गोल खाए हैं. पिछली बार उन्होंने लगातार दो से ज्यादा गोल 2022 (तीन मैचों) में खाए थे. 8.4 फीसदी की कम शॉट रूपांतरण दर के बावजूद आइलैंडर्स की शूटिंग सटीकता 42.4 प्रतिशत है. जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में गेंद पर सबसे कम कब्जा (41.1 प्रतिशत) बनाए रखा है, जो आइलैंडर्स के 55.4 प्रतिशत से काफी कम है. जमशेदपुर एफसी के लिए मोहम्मद उवैस ने प्रति मैच औसतन 9.7 फाइनल थर्ड एंट्री की है. उन्होंने 11 इंटरसेप्शन किए, 18 टैकल जीते, 39 क्लीयरेंस और 52 रिकवरी की है और साथ ही 71 फीसदी सटीकता के साथ प्रति मैच 26 पास दिए. आईएसएल में दोनों टीमें के बीच 15 मुकाबले हुए हैं. जमशेदपुर एफसी और मुम्बई सिटी एफसी ने क्रमशः सात और पांच मैच जीते हैं. तीन मैच ड्रा रहे हैं.
“हमें अच्छी फुटबॉल खेलनी होगी”
आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने इस मैच से पूरी तीन अंक जीतने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम किसी के भी साथ खेलें, मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. हमें जीतना होगा और यही हमारी पहली प्राथमिकता है. अच्छी फुटबॉल खेलने से हमारे सफल होने के अवसर अधिक होंगे. रेड माइनर्स के मुख्य कोच खालिद जमील ने कल के मैच से माकूल परिणाम हासिल करने जोर दिया. उन्होंने कहा, “यह अवे मैच बहुत महत्वपूर्ण है. हमें पूरी जिम्मेदारी उठानी होगी और माकूल परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।